अमीर होने के लिए, आपको अपने आप को पहले से अधिक बेहतर बनाना है, अमीर होने का अर्थ है, एक अच्छा निवेशक होना। बुद्धिमानी से निवेश करें समय और पैसों का।
समय का सदुपयोग ही आपको अमीर बना सकता है। जब भी कोई कार्य करें अपनी अधिकतम शक्ति का प्रयोग करें। मन-मस्तिष्क आपका साथ देते है जब आप कुछ बड़ा करना चाहते।
जीवन में सभी लोग यह चाहते है की वे अमीर बन जायें, परन्तु वे सभी लोग अपने आप को आईने में देखकर खुद से आँख मिलकर क्या खुद से यह कह पाएंगे की मैंने अमीर बनने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया।कहने का अर्थ है लोग केवल सोचते है करने के लिए जो समर्पण चाहिए होता है वह काम लोगों में भी होता है। इस किताब के माध्यम से आप यह जान पायेंगे की किस प्रकार आप अमीर बन सकते है, आप अपने पास जो संसाधन है उनका ही प्रयोग करके अमीर कैसे बनें यह किताब आपको सिखाएगी, परन्तु फिर भी कार्य आपको ही करना है।
लोग अक्सर सिर्फ सोचते है और सोचते ही रह जाते है, एक ऐसा व्यक्ति बने जो निर्णय लें और अपने कार्य में जुट जाए।
जीवन में लोगो के सामने कई परेशानियां आती है, परेशानियां का आना स्वाभाविक है। जीवन बिना परेशानियों के असंभव है, इंसान का जन्म भी कई कठिनाईयों के बाद ही होता है।
समस्याएं आये तो जीवन में कई लोग थक हार कर बैठ जाते है, परन्तु जीवन रुकने के लिए नहीं बना है। जीवन में समय किसी के लिए नहीं रुकता, यदि किसी अपने की मृत्यु भी हो जाये तब भी यह नहीं रुकता। जीवन के दोनों पहलु है सकारात्मक भी और नकारात्मक भी, सकारात्मक व्यक्ति इसे हर स्थिति में सकारात्मक रूप में देखते है, वहीं जो लोग नकारात्मक होते है वे हर स्थिति में नकारात्मकता ढूंढ ही लेते है।