प्रस्तुत पुस्तक में माँ भगवती काली के सभी स्वरूपों के साथ उनके विविध मंत्रों, साधना विधि और कीलक् कवच स्त्रोत आदि, उन सभी विषयों का समावेश किया गया है, जिनकी साधना में आवश्यकता होती है।
शिवजी की पत्नी काली के विभिन्न रूप हैं; यही कारण है कि तंत्र शास्त्र के ज्ञाता काली की, महामाया के नाम से पूजा करते हैं। मातेश्वर काली शिव की भी शक्ति हैं; अतः उनका उपासक सर्वशक्तियों से युक्त होकर अपनी सभी मनोकामनाओं की सिद्धि कर सकता है।
अति प्राचीन काल से ‘काली किताब’ तंत्र, मंत्र, यंत्र साधना विधि की ख्याति प्राप्त पुस्तक रही है। पुस्तक में यंत्रों से प्राप्त शक्ति का, लोक हित में ही प्रयोग करने का पुस्तक निर्देश देती है। किसी का अहित करने की शक्ति का पुस्तक निषेध करती है।
यह पुस्तक सर्व मनोकामनादायक है। इसके यंत्रों को सिद्ध करके आप अपने सभी मनोकामनाओं का हित साध सकते हैं।