जीवन में रोजमर्रा से जुड़ी घटनाएं कई बार लेखन के लिए प्रेरित करती है ऐसी ही घटनाओं या अनुभवों से विचारों की श्रंखला कलमबद्ध होकर कहानी की षक्ल में आईं तो लिखने का सिलसिला चल पड़ा और जब प्रकाषन का माध्यम मिल जाए तो लेखक को प्रोत्साहन मिल जाता है। प्रस्तुत किताब में विषयों को लघुकथा या कथा के रूप में पेष करने का प्रयास किया गया है। मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत इन कहानियों को जब आप पढ़ेंगे तब इनके पात्र आपको अपने आसपास के ही होने का आभास देंगे। कुछ कहानियां कोरोना काल में लिखीं गई थीं। कहानियां पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों से जुड़ी है जो भाईचारा, प्रेम, संयुक्त परिवार के महत्व को प्रतिपादित करती है तो कुरीतियों, अंधविष्वास से भी बाहर निकलने की प्रेरणा देगी।
चूंकि यह कहानी संग्रह मेरा पहला प्रयास है इसलिए किसी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थी हॅंू। उम्मीद है आपको कहानियां अवष्य पसंद आएगी।