हिल स्टेशन की सुन्दरता की अपनी एक अलग शान है। झीलों-झरनों, पर्वत शिखर,वादियों-घाटियों, वनस्पतियों की प्रचुरता एवं वन्य जीवन से अच्छादित हिल स्टेशन प्रकृति का एक सुन्दर एहसास है। विविध प्रकार की वनस्पतियों की प्रचुरता क्षेत्र को सैर सपाटा, मनोरंजन एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ खास बना देती है। रानीपुरम हिल स्टेशन को प्रकृति का एहसास कहें तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। जी हां, केरल की हसीन वादियों में रचा-बसा रानीपुरम हिल स्टेशन सुन्दरता एवं सुरम्यता का आयाम है। केरल के कासारगोड स्थित रानीपुरम हिल स्टेशन बेहतरीन ट्रेकिंग प्वाइंट है। अन्नामलाई हिल स्टेशन को धरती का स्वर्ग कहें तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। पर्वतीय सुन्दरता हो या बादलों की अठखेलियां हों या फिर वनस्पतियों की सुगंध हो। मन मस्तिष्क प्रफुल्लित हो उठता है। तमिलनाडु के कोयम्बटूर की पर्वत श्रंखला आनन्द की श्रेष्ठतम अनुभूति है। प्राकृतिक सौन्दर्य किशोर एवं युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के पाठको के लिए रुचिकर एवं पठनीय होंगे। ऐसा मेरा विश्वास है। प्राकृतिक सौन्दर्य भारतीय पर्यटन को समर्पित है।