तमिल भाषा भारत की प्राचीनतम भाषा है. इसके साहित्य में नीति ग्रन्थ युग युग तक ताजी ही रहेंगे।
तिरुक्कुरल को तमिल वेद कहते हैं। कई नीति ग्रन्थ जैनाचार्यों से लिखे गए हैं।
इस ग्रन्थ में तमिल भाषा का परिचय है। आशा है कि हिंदी माध्यम से हिंदी लिपि से
लिखी गयी यह किताब बोलचाल की तमिल सीखने उपयोगी रहेगा।
पाठक इससे लाभान्वित होंगे। इस किताब में जो भी गलतियाँ हैं या खूबियाँ हैं ,
सुधार लाना चाहते हैं कृपया सूचित कीजिये।