#Adika♥️ -मेरी लिखी हुई बातों का ख्वाब (एहसास)
वो वादा है जो कभी पूरा हो ही न सका, वो ख्वाब जो कभी दुबारा सुला ही न सका...!
आदिका वो खाली जगह है जो दिल में न जाने क्यों एक कामी बनकर पनपती रही...!!
आदिका वो दिए की लौ है जो अँधियारा मिटा तो देती है, पर अपनी ही रौशनी से हार कर अपनी परछायी खो देती है....!!