अमर महाराणा: वीर शिरोमणि हुकुम श्री प्रताप सिंह, १५वीं शताब्दी के सबसे निडर राजपूती योद्धा की गाथा है।
एक राजा जो सभी बाधाओं के खिलाफ खड़ा रहा और अनगिनत हमलों के बाद भी अपने मेवाड़ राज्य को मुग़लों के अधीन नहीं होने दिया। उनके महान साहस और वीरता ने भारत के सबसे बड़े साम्राज्य को झकझोर कर रख दिया था और उनके शूरवीरों ने इतिहास के सभी पन्नों को मेवाड़ियों की वीर गाथाओं से भर दिया।
हल्दीघाटी के रणक्षेत्र में उन्होंने एक ऐसा तांडव रचा, जिसने रख्त तलाई का निर्माण किया और मेवाड़ को सदा के लिए अमर कर दिया।