"अनुभव सच सिखाता हैं" कई लेखकों की एक एंथोलॉजी हैं, मगर शीर्षक अपने आप में सिर्फ एक शीर्षक नहीं हैं, बल्कि उससे काफी आगे ज़िन्दगी से जुड़े तजुर्बे भी हैं। हम सब लोग ज़िन्दगी से बहुत कुछ सीखते हैं, हर रोज़ कुछ नया सिखाती हैं, ज़िन्दगी हमें ढेरों अनुभव दे जाती हैं। हर एक नए दिन के ढलने के साथ सही और गलत का एहसास भी दिलाती हैं। नए लोगों से भी मिलवाती हैं और कुछ अपनो को दूर भी कर जाती हैं, कभी - कभी लफ्ज़ कम पड़ जाते हैं अपनी बात को समझने के लिए ऐसे में सबसे अच्छा