इस पुस्तक "भक्ति रस" एक भजन संग्रह की पुस्तक है| इस पुस्तक में उनके द्वारा रचित कुछ सुंदर भेंटे है जो मनुष्य को ईश्वर से जोड़ेगी और मन व चित को शुद्ध करेगी, जिससे जन जन में भक्ति भावना बढ़ेगी और संसार में शांति बनी रहेगी ||
रमेश चन्द्र शुक्ला एक रिटायर्ड प्राधानाचार्य अध्यापक है| वह ग्राम भोकरहेडी, जिला मुजफ्फरनगर के निवासी है | उन्होंने अपना सारा जीवन शिक्षा व माँ सरस्वती को समर्पित किया है और अब वे उनके आशीर्वाद से इस किताब “भक्ति रस” को प्रकाशित कर रहे है |