सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ।
आइए, इससे पहले कि जवानी बुढ़ापे के दरवाजे पर दस्तक दे, आपको दुनिया की सैर पर लिए चलता हूं। यह पुस्तक पिछले एक दशक की देश के अलग अलग हिस्सों की यात्राओं का कथाकरण हैं। इसमें उत्तर, पूर्व, पश्चिम और मध्य क्षेत्र की यात्राओं को एक दस्तावेज में समेटने का प्रयास किया है। अरुणाचल प्रदेश से लेकर द्वारिका और अमरनाथ के नजदीक पहलगाम स