DOTS द्वारा संपादित यह एंथॉलोजी-पुस्तक "एहसास" , अनुभवों के विराट समुद्र को पार करने में जुटे, जहाज़ों के बड़े बेड़े में शामिल वह कश्ती है जो आपके अंतःकरण को निश्चित उस साहिल तक लाकर दम लेगी , जहां से भोर के समय फैली लालिमा युक्त विभा आप सभी के चेहरे पर उतरकर खिलखिलाती नजर आएगी । यह निश्चित ही रूह को नए एहसासों से लबालब कर एक अविस्मणीय सुकून पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास है ।
DOTS द्वारा प्रस्तुत यह एंथॉलोजी-पुस्तक "जज़्बात