मेरे लिए शायरी ही वो जरिया है जिससे मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां कर सकती हूं। इरादे की एक ज्वलंत तस्वीर बनाने के लिए कम से कम संभव शब्दों का उपयोग करके, यह मेरे दिमाग में एक न्यूनतम सिद्धांत के साथ करता है। आज मैं यह जोड़ना चाहूंगी कि कविता पाठक को खुश और प्रफुल्लित करने का एक जरिया है |
मेरे आस-पास सब कुछ मुझे लिखने के लिए प्रेरित करती है। यह सिर्फ एक चीज नहीं है। मेरा परिवार, सूरज, चाँद और सितारों की खूबसूरती। जब मैं दुखी होती हूं तो मुझे खुशी का एक ही तरीका लगता है, अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां कर पाना । यह मेरे लिए एक तरह का स्ट्रेस बूस्टर है।