"मनभावों की दिव्यरौशनी" एक ऐसी पुस्तक हैं जिसमें 29 रचनाकारों के मन के भावों से निकली उत्कृष्ट रचनाओं की साहित्यरूपी दिव्यरौशनी हैं। जो आप पाठकों के मन में साहित्यरूपी दिव्यरौशनी से ज्ञान के प्रकाश में निश्चित वृद्वि करेगी।
इस पुस्तक का संकलन का कार्य रौशनी अरोड़ा "रश्मि" द्वारा किया गया और संगम पब्लिकेशन कोटा द्वारा प्रकाशित किया गया है।।