बहन-भाई का रिश्ता बहुत ही पवित्र, खट्टा मीठा और प्यार भरा होता है। यह एक ऐसा रिश्ता है जिस प्यार को समझाने में आपके पास शब्द भी कम पड़ जाए। छोटी छोटी बातों पर लड़ना झगड़ना , एक दूसरे के कान खींचना , मां बाप के डांट से बचाने और खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली बहन ही तो होती है। यह पुस्तक मेरी बहन संध्या नायक और हर उस बहन को समर्पित है जो राखी के बंधन को पवित्र मानती है। 20 लेखकों ने अपने कलम के माध्यम से इसी बंधन को सुंदर तरीके से समझाने का प्रयास किया है।