विष्णु शर्मा रचित पंचतंत्र एक कालजयी रचना है जिसे बस आज की पीढी के समझने योग्य भाषा में लिखा जाना था. ये पुस्तक सभी आयुवर्ग के लिए उपयोगी व रुचिकर सिद्ध हो; इसी भावना से इसका प्रचार व प्रसार अपेक्षित है. लेखिका का स्वप्न है कि कम से कम एक मिलियन बच्चों तक यह किताब पँहुचे और वे लाभान्वित हो