राधे राधे जब भी किसी मुश्किल में फंस जाओ।
या कोई समस्या या हालात जीवन में ऐसे खड़े हो जाएं जो आपसे संभलना रहे हो।
तब घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप राधे राधे का जाप कीजिए।
राधे को जाप करते समय आप जितनी तेजी से करेंगे उसका जो अर्थ निकलेगा वह कुछ इस प्रकार होगा जो आपकी समस्याओं को सुलझा देगा राह दे राह दे राधे।
जिह्वा को पवित्र करते हुए बोल दीजिए।
प्रेम से राधे राधे वरना राधे रानी बुरा मान जाएगी।
हर समस्या का समाधान राधे राधे तप में है।
हर परेशानी का हल राधे राधे जप में है।
अब आप सब को बोलना ही पड़ेगा राधे राधे।
अध्यात्मिक गुरु मान सिंह नेगी