मनजीत राजबीर, गुरुग्राम, हरियाणा से, एक सफल लेखिका हैं और एक जानी मानी कावयित्री। इनके कार्य को साहित्य जगत में बहुतप्यार और मान मिला। इनको पढ़ना एक उपहार समान है।
मनजीत राजबीर की लेखनी ज़्यादा तर शिव से वार्तालाप के रूप में मन को छू जाती है।
पढ़ने और लिखने का शौक रखने वाली मनजीत राजबीर ने कैन्सर के लौटने के ख़ौफ़ पर अपनी जीत दर्ज़ करा, फिर से क़लम पकड़ी है। अब वह क़लमजीवन से जुड़े तमाम अहसासों को शब्दों में पिरो कर, अनवरत उत्कृष्ट रचनाओं को जन्म दे रही है।
DreamTalks Shayari & Hindi English Poetry उनका एक मंच है (फेसबुक व यूट्यूब चैनल पर ) जहाँ लेखकों और कवियों को उनकी प्रतिभापाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का अवसर मिलता है।