ये है शायरी की दुनिया, आमिना की दुनिया जिसमें हर लिखा हुआ शब्द दिल से होता है जिसे आप वास्तविक जीवन में महसूस कर सकते हैं और जोड़ सकते हैं। मैं हमेशा वही लिखता हूं जो मेरा दिल कहता है वरना दिमाग बहुत कुछ कहता है लेकिन हम दिल से शब्द चुनते हैं। यहां आप सभी के लिए कुछ गहरी और संबंधित शायरी हैं।