एक ऐसी किताब जहां मौका दिया गया है प्रत्येक लेखक को उनके मन की भावना को कविता के शब्दों के रूप में संजोने का। जिससे वे अपने जीवन के चंद पलों को दुनिया के समक्ष विस्तृत रूप में प्रस्तुत कर सके और अपना नजरिया प्रकट कर सकें।
इस पुस्तक में प्रकाशित प्रत्येक रचना में आपको वास्तविकता अनुभव होगी तथा कहीं ना कहीं आप इसे अपने जीवन से जुड़ा हुआ पाएंगे।
हमने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सफलतम प्रयास किए है कि इस पुस्तक के जरिए पाठक अपनी भावनाओं को जीवंत कर सके और कहीं ना कहीं स्वयं को इसकी कविताओं से मेल कर पाएं। हमारी भावनाएं यही हैं कि हमारी पुस्तक में अंकित शब्दों का ध्येय निश्चित रूप से सफल हो तथा इसे पढ़ने वाले व्यक्ति को इससे जुड़ाव महसूस हो।