विश्व विजेता बनने के स्वप्न को देखने वाले एक ऐसे महान् योद्धा की जीवन गाथा, जिसने अपने संघर्षमयी जीवन की प्रत्येक पेंग से एक नया अनुभव प्राप्त किया। हिटलर एक महत्त्वाकांक्षी व्यक्ति था। अपनी इसी महत्त्वाकांक्षा के वशीभूत होकर, उसने विश्व विजेता बनने का स्वप्न साकार करने हेतु नीतियों के साथ
अनीतियों का भी प्रयोग किया। कट्ट्रवाद का यह समर्थक विश्व समुदाय द्वारा जर्मन का तानाशाह कहलाया।