यह किताब आपके जिंदगी के अलग-अलग मोड़ों के बारे में है जैसे हमें बचपन, स्कूल, जिंदगी एक पहेली है आदि। जब आप इसे पढ़ेंगे तो आप भी महसूस कर पाएंगे कि आप अपने जीवन में किस मोड़ से गुजरे हैं। इस किताब में दोस्ती का सबसे ज्यादा जिक्र किया गया है क्योंकि दोस्ती हर दर्द की दवा है, जिंदगी में कुछ अच्छे दोस्त हो तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।हम सभी ने अपने जीवन में स्कूल जरूर जिया है, किसी की स्कूल लाइफ चल रही होगी तो किसी की बित चुकी होगी जो भी हो स्कूल लाइफ अपने आप में एक अलग ही जिंदगी है। दोस्तों के साथ स्कूल में हुई मस्ती जिंदगी भर याद रहती है। किताब में बहुत कुछ है, आशा हैं आपको पसंद आए।