अल्फाजों का समंदर
अल्फाजों का समंदर, कुछ ग़ज़ल, लघु कथा और कुछ पंक्तियों का संग्रह है, जिस तरह समंदर में पानी के साथ – साथ और भी कीमती चीजें होती हैं, ठीक उसी तरह इस किताब में कुछ ग़ज़लों के साथ-साथ और भी बेहतरीन अल्फ़ाज़ को जोड़ कर इस किताब को भी अल्फ़ाज़ का समंदर किया गया है। इस किताब में किसी विशेष विषय का वर्णन ना होकर कुछ कविताओं के माध्यम से अपना अनुभव बताने का प्रयास किया गया है।
निखिल जैन
रुशदा सदफ खान