यह पुस्तक कई लेखकों का संकलन हैं। लेखकों द्वारा लिखी यह कविताएं जिसका विषय-अनकहे जज्बात हैं। इस पुस्तक में भारत के विभिन्न क्षेत्र में निवास करने वाले अलग-अलग संस्कृति होने के बाद भी इस पुस्तक में आप भारत की एक रूपता को महसूस कर सकते हैं।
इस पुस्तक में आप लेखकों के द्वारा लिखी कविताओं में उनके एहसास और जज्बात को पढ़ कर आपके एक अलग खुशी की अनुभूति होगी।
मैं इस पुस्तक की संकलनकर्ता के साथ इस पुस्तक की सह लेखिका भी हुँ और इस पुस्तक को संकलन करने का अनुभव बहुत ही प्यारा रहा। इस पुस्तक के माध्यम से मैंने भी बहुत कुछ सिखा हैं और यह मेरी दूसरी पुस्तक होने के कारण यह पुस्तक मेरे दिल के काफी करीब रहेगी।
इस पुस्तक के लिए मैं अपने सह लेखक एवं लिखिकाओ की सदा आभारी रहूँगी। जिन्होंने इस पुस्तक की रचना में अपना प्यार और योगदान दिया। बिना इनके प्यार और सहयोग से यह पुस्तक को संकलन करना इतना आसान नहीं था अतः मैं एक बार फिर तहे दिल से अपने सह लेखक एवं लेखिकाओं के प्रति अपना आभार व्यतक करती हूँ ।
धन्यवाद :- प्रिया कुमारी