"अनकही सी बातें" कुछ अनछुए से पहलु और अनकही सी बातों का एक संकलन है, जिसमे लेखकों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से जीवन के अपने प्यार के अनकहे एहसास को प्रदर्शित करने और शब्दों कि माला में पिरोने का प्रयास किया है। उम्मीद करते है आप सभी के मन को दिल को ये अनकही सी बातें छूने का प्रयास करेंगी।