अंतर्मन की भावना किताब के द्वारा हम आम जिंदगी के कई छोटे बड़े हर पहलू में छिपी भावनाओं को व्यक्त करेंगे। हमारे हर रोज़ के कामों की बीच भी ऐसा बहुत कुछ है जो कविताओं के रूप में आपको पढ़ने को मिलेगा। ऐसी कितनी भावनाएं होंगी जो शायद व्यक्त भी न की गई हो, कुछ बातें आपको ऐसी भी पढ़ने को मिलेगी। बहुत सारे कवि अपने इसी अंतर्मन से निकाली हुई बाते आप तक पहुंचाएंगे, आशा है आप सब को कविताओं की ये शृंखला पसंद आएगी।