पुस्तक “ अवि और कवि” की रचियता कवियत्री अभिलाषा “अवि” मेहरा निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश, मेरा उद्देश्य और मेरे विचार इस पुस्तक को रचने के लिए यह हैं कि जो भी इंसान अपनी बात किसी को न बया कर पाए और हर वक्त मन में अपने विचारो के बिच एक युद्ध सदा कायम रहें तो एक लेखक का जन्म लेना लाजमी है क्योंकि एक लेखक ही इस गंभीर समस्या से बाहर कर सकता है और लिखने की कला शायद ही हर किसी को मिल पाती है तो यह किताब आपके अपने स्वयं लगेगे और तो इस पुस्तक को आप एक बार जरूर पढ़े और अपने विचार जरूर प्रस्तुत करे। और पुनः मैं अपने माता पिता और साथीगण को आभार व्यक्त करती हु जिन्होने हर वक्त साथ दिया और निस्वार्थ दिया।,