खुशनुमा यादों से भरे हुए पिटारे के किसी खजाने जैसा होता है बीता हुआ बचपन, जिसमें संजोए होते है हमने कई कारनामे, बहुत सी ऐसी स्मृतियां जो जहन में आते ही चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं। बचपन, जो एक बार गया तो कभी लौट कर वापस ही ना आया, रह गई तो उससे जुड़ी बचकानी यादें, जो हमारे जीवन का सबसे सुंदर और यादगार पल होती हैं, और भुलाए से भी भूली नहीं जा सकती। कुछ ऐसी ही पुरानी और खूबसूरत पलों का पिटारा है - बचपन की बचकानी यादें।।