बेटियाँ-ईश्वर का अनमोल तोहफा ।इस किताब में बेटी के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया है।समाज मे हो रहे बेटियों के प्रति अत्याचार के बारे में,उनके अस्तित्व ,उनके आधार के बारे में भी बताया गया है।बेटियां आशीर्वाद है भगवान का फिर भी उन्हें ही हर बार इम्तिहान देने पड़ते हैं,जगह जगह खुद को साबित करना पड़ता है,जिसके कारण कई बार वो खुद के ऊपर सवाल खड़े करने लगती हैं कि उन्हें भगवान ने लड़की क्यों बनाया।लड़की होना कोई पाप तो नहीं है।तो बस इसमें सबने अपनी सोच से बेटी के खिलाफ हो रहे अत्याचार ,तो कहीं उन्हें मिलता खूब सारा प्यार ऐसे ही तरह -तरह के विचारों को प्रस्तुत किया है। इसमें कई सह -लेखक ,लेखिका ने अच्छे लेख लिखें हैं।आशा है कि ये विचार ,सच्चाई सब के दिलों को छुएगी।