"भून डालो गद्दारो को" प्रसिद्ध लेखक आशीर्वाद पंडित द्वारा लिखित सस्पेंस थ्रिलर है।
‘‘मेरी उम्र की फिक्र छोड़ ओये पण्डित की औलाद और अपनी फिक्र कर।’’ मानो कोई किंग कोबरा ही फोन पर इंसानी भाषा में बात कर रहा हो, ‘‘तूने मेरे कैम्प में घुसकर जो तबाही-बर्बादी की उसका बदला लेने के लिये मैं तेरे वतन, तेरे शहर आया हूं। तूने मेरे हजार बन्दे मारे हैं और मैं यहां लाशों के ढेर लगा दूंगा। हर रोज हजार बन्दे मारूंगा। दहशत का वो नंगा नाच होगा मुम्बई में कि लोगों के कलेजे कांप उठेंगे...।’