बिहार का रहने वाला हूं
पिज्जा,बर्गर की है बात अलग
पर मैं लिट्टी चोखा खाता हूं
बिहार का रहने वाला हूं
वहीं का गुण गाता हूं ।।
बुद्ध की भूमि है गुरु गोविंद का जन्म स्थान है
सदियों से बिहार की एक अलग पहचान है,
यहीं के चाणक्य ने सबको कूटनीति सिखाया है
बौद्ध मठों के कारण के जगह बिहार कहलाया है
बिहारी को गंवार समझने वाले को मैं यहां का इतिहास बताता हूं
बिहार का रहने वाला हूं
वहीं का गुण गाता हूं ।।
भोजपुरी भाषा में एक अलग ही मिठास है,
देखो यहां का छठ पर्व ये भी सबसे महान और खास है ।
यहां का सबसे पुराना साम्राज्य मौर्य साम्राज्य की अलग कहानी है,
वीर कुअर की गाथाएं आज भी याद जुबानी है
जो गिनते है बिहार की गलतियां
तो यहां जन्मे आर्यभट के शून्य का महत्व सिखाता हूं,
बिहार का रहने वाला हूं
वहीं का गुण गाता हूं ।।
इसी पावन भूमि पर जन्मी मां सीता है,
वाल्मीकि यहीं के रहे जिन्होंने रामायण लिखा है ।
नालंदा विश्वविद्यालय में अध्ययन किया पूरा संसार है
देश को पहले राष्ट्रपति देने वाला मेरा ही बिहार है
जो बोलते दिमाग नही बिहारियों के पास
उनको यहां के हजारों IAS , IPS से मिलाता हूं,
बिहार का रहने वाला हूं
वहीं का गुण गाता हूं ।।
सुशांत, बाजपेई , त्रिपाठी जैसे
अभिनयकार का ये घर है,
आज भी यहां के बच्चे सोने से
पहले दबाते मां बाप के पैर है ।
हमारी सभ्यता इतिहास में सबसे खास है,
हमे उगते और डूबते सूर्य में विश्वास है
महिमा अपार है बिहार की
जो मैं सबको सुनाता हूं
बिहार का रहने वाला हूं
वहीं का गुण गाता हूं ।।