शासक महाराज छत्रपति शिवाजी का जन्म १९ फरवरी १६३० ( कुसुर) को हुआ था। शिवाजी एक राजा और एक मराठा थे। हम सभी जानेंगे उनके कार्य और उनके साम्राज्य के बारे में। इस को लिखने के दौरान कोई भी धर्म या जाति और समाज को नुक्सान नहीं पहुंचाया गया है। हम किसी को भी ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं। यह किताब सिर्फ पढ़ने के लिए है । This Book Fully Color Editions.