इस किताब में होंगे आपके लफ्ज़ जो किसी को बयां ना कर पाएं, जज़्बात जो किसी को समझा ना सके, वो प्यार, दर्द, चाहत और दिल की आवाज सुनाई देंगे इस किताब में। इंसान जब गुम सा हो जाता है अपनी दुनिया में, वह खुद को ढूंढने की कोशिश करता है; वो लफ्ज़ इस किताब में बयां होंगे, इश्क में टूटकर किसी को चाहना वो कुछ युं बयां होगा। इस किताब में दिल के अल्फाज़ को बया किया गया हैं, इसमे दिल के जज़्बातों को बताया गया हैं। ज़िन्दगी के हर मोड़ पर, बहुत से लोग टकराते हैं ज़िनके लिए दिल का हाल बताया गया है।