"दिल के किस्से" पुस्तक दिल की बातों का एक गुच्छा है, जिसमे बहुत सारे प्यार के फलनुमा लच्छे है, जिसमे किसी का स्वाद मीठा तो किसी का खट्टा है। दिल की बातों और यादो को सभी लेखकों ने अपने अनुभव के आधार पर शायरी भरे अंदाज़ में इस संकलन में उल्लेख किया है।
इस पुस्तक की संकलन गीता गोयल और माधुरी आर्या ने मिलकर किया है। साथ ही दोनों ने इस पुस्तक में सह लेखक के तौर पर अपनी रचनायें भी लिखी है। गीता गोयल गृहिणी होने के साथ साथ एक लेखिका भी है। इन्होंने 25 से ज्यादा संकलन में सह लेखिका के तौर पर कविताओं के माध्यम से अपनी रचनाये लिखी है। गीता जी काफी मुखर है और लेखन में अपनी अधिक रुचि रखती हैं। वह ऑनलाइन प्लेटफार्म योरकोट और इंस्टाग्राम पर भी अपनी रचनाये लिखती है। वह पिछले कुछ समय से YASUBH PUBLICATION के साथ अहम सदस्य के रूप में जुड़कर कार्य कर रही है। वहीं माधुरी आर्या (कोलकाता) की रहने वाली है। ये दिव्यांग है, लेकिन इनका हौंसला बिल्कुल भी कम नहीं है, जीवन में बहुत कुछ करना चाहती है। इन्हे लिखने का बहुत शौक है, योरक्वोट पर लिखती है। साथ ही अपनी लेखनी को लेकर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर भी सक्रीय रहती है।