"ज्ञान गुल्लक "
"ज्ञान गुल्लक " साझा संकलन के रूप में बच्चों के हाथों में देते हुए मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है। यह उन बच्चों के लिए कविताओं का गुलदस्ता किसी एक कवि की कविता से नहीं बना है बल्कि यह समूचे भारत के कवियों एवं शिक्षकों की कलम से निकली हुई बच्चों के लिए उनके नवाचार के रूप में दिल की आवाज़ है, जिसे बस मैंने एक सेतु बन बच्चों एवं पाठकों तक पहुंचाने का कार्य किया है। ज्ञान गुल्लक ऐसी नवचारी कविताओं का संग्रह है जिसके माध्यम से बच्चे कविता एवं गीत के माध्यम से सीखते हुए अपने कौशलों एवं मन में उठने वाले भावों को प्रकट कर सकते हैं।