लोगों को लिखना बेहद पसंद है लेकिन लिखने वालों के साथ-साथ पढ़ने वालों का होना भी बेहद जरूरी है और उतना ही जरूरी है लेखकों को अपनी लिखावट दर्शकों तक पहुंचाना। यह पुस्तक उन लेखकों के लिए है जो अपने जज़्बातों को अल्फाजों के द्वारा दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं। इस पुस्तक में भारत के विभिन्न शहरों और बाहरी देश जैसे कैनेडा से लेखकों ने अपनी कविताएं दी हैं। इस पुस्तक में 30 से ज्यादा लेखक हैं जिन्होंने अलग-अलग कविताओं द्वारा अपनी भावनाओं को प्रकट करा है। उम्मीद है कि आप यह रचनाएं पसंद आएंगी।