"इश्क़िया" के रूप में कविताओं का यह संकलन आपके सामने प्रस्तुत करते हुए मैं बहुत ही उत्साहपूर्ण व हर्षपूर्ण महसूस कर रही हूं।
यह संकलन मेरे सभी सह लेखकों को समर्पित है, जिन्होंने इसमें अपना योगदान दिया है।
इस किताब के माध्यम से सभी सह लेखकों ने कविताओं द्वारा प्यार के अनेक रंगों का विवरण करने की कोशिश की है।
हर एक रचना में प्यार का एक अलग ही पहलू देखने को मिलेगा। किसी का परिवार के प्रति व किसी का किसी खास के लिए इश्क़ को इज़हार करने का तरीका और कहीं बिखरे हुए जज़्बातों की दास्तां देखने को मिलेगी। इस किताब में शामिल कोई भी कविता हमारे पाठकों को प्रेरित कर पाई या जीवन के एक नए पहलू से परिचय करवा पाई तो यह इस किताब की सफलता होगी।