यह पुस्तक, लेखक की कल्पना व कुछ निजी चिंतन का परिणाम है। इसमें उपस्थित सभी कृतियाँ विभिन्न विषयों पर आधारित है। इनमें से कुछ कृतियाँ सामाजिक बुराइयों पर चोट भी करती हैं। इस पुस्तक को ज्ञान व मनोरंजन दोनों ही उद्देश्यों को ध्यान में रखकर संकलित किया गया है। इसे नन्हें बालक से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक सबके रुचियों को ध्यान में रखकर संकलित किया गया है, अतः इसका अध्ययन सभी के द्वारा किया जा सकता है।