ललित मेघवाल 18 साल के किशोर है ,जो डोरिया चित्तौड़गढ़ राजस्थान में रहते है और 6 -12वी तक की पढाई जवाहर नवोदय विद्यालय से की है नवोदय में पढ़ने के दौरान ही इनको माइग्रेशन सिस्टम के तहत कर्नाटक के बेल्लारी जिले मे पढने का अवसर मिला। जिसके कारण ये किसी भी वातावरण में अपने आपको बहुत जल्दी ढाल लेते है इनको भारतीय संस्कृति से प्रेम है और मुख्यत: ललित श्रृंगार रस लिखते है लिखने की प्रेरणा 11वी क्लास में पढ़ते हुए उदयपुर नवोदय के शिक्षकों से मिली । लेखन में रुचि है और ये जानते है कि हम कलम के जरीये अपनी भावनाओं को कोरे कागज पर अलंकृत कर सकते है । लेखन जिंदगी के हर पहलू को आनंदमय बना सकता है ये लेखक के साथ साथ पढ़ाई भी कर रहे है ।