यह कविताएं पूरी तरह मेरे द्वारा रचित हैं और संग्रहित की गई हैं । इसमें मैंने शब्दों को बुनकर एक सामान्य जीवन के साथ होने वाले कई जज्बातों को रखा है।
एक सामान्य शख्स वह अपनी ताउम्र जिंदगी के कई रंगों में रंगा जाता है ,वह कभी गिरता है तो कभी संभलता है ,प्रेम करता है, अबसादित रहता है, हारता है ,जीतता है साथ ही इसके समानांतर में कई औरों के सुख दुख देखकर सुख या दुख महसूस करता है ।।
जैसा कि आप जानते हैं एक कविता कई जगहों पर कई जज्बातों को लेकर सटीक बैठती है बस आपको गहनता से पढ़ना होता है||