कार्यालयी हिन्दी और कम्प्यूटर शीर्षक पुस्तक में हिन्दी के परम्परागत पत्र लेखन के साथ साथ आधुनिक समय में हिन्दी के क्षेत्र में हो रहे प्रयोगों पर भी विचार किया गया है. ब्लागिंग और पाडकास्ट के साथ साथ हिन्दी की आभासी कक्षाओं और पीपी टी के बारे में व्यवहारिक रुप से विचार किया गया है.