बनारस शहर कहने को तो ये महादेव की नगरी है पर यहा मोहब्बत जैसे हवाओ में बहती है। हर किसी का दिल एकदम खरे सोने सा है। बनारस अपने घाटो के, लिए महादेव की भक्ति के लिए और महा आरती के लिए प्रसिद्ध है। मेरी नई कहानी भी यही से शुरू होगी और खत्म भी इसी बनारस के घाट पर होगी।
ये कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है। इसका सत्य घटनाओं से कोई सबंध नही है । इसमें इस्तेमाल किए गए गीत के बोल सिर्फ पाठक के मनोरंजन लिए उपयोग किए गए हैं।