काव्य में ऐसी महक होती है जिसे पढ़ने और सुनने से अलौकिक आनंद मिलते हैं ।कुछ क्षण के लिए जीवन की हर चीज भूल जाते हैं। अच्छे काव्य प्रेरणादायक होती है ।अच्छे कर्मों की ओर नियोजित करती है। धार्मिक काव्य को पढ़ने से अनेक संकटों,कष्टों से मिलती मुक्ति । सूर्य शतक से होती कुष्ठ निवारण। रामायण की पंक्तियां होती मंगलकारी। नैतिकता का भी होती संरक्षण। काफी जीवन के लिए सुखकरी काव्य महक का प्रभाव जन-जन तक पहुंच, सभी आनंदमई जीवन व्यतीत करें ।यही पाठकों से मंगल कामना हमारी।