पुस्तक 'काव्यांश'-'कविताओं की दुनिया' ऐसी कविताओं का संग्रह है जो जुड़ी तो हमारी ज़िंदगी से होती है परंतु रोज़-मर्रा की भागदौड़ मे गुमनाम हो जाती है।
काव्यांश पुस्तक मे प्रस्तुत कविताएं हमारी व्यक्तिगत राय के आधार पर है । किसी व्यक्ति-विशेष , धर्म , समाज के आधार पर आधारित नही है ।हम आशा करते है कि उल्लेखित कविताएं आपकी हृदय को छुएंगी एवं ज़िन्दगी की सच्चाई से रूबरू करवाएँगी।