इस किताब में कविताये और कुछ छोटी कहाणीया लिखी गई है , किताब में लिखे गये किसी भी कविता या कहाणी से किसी व्यक्ती का संबंध नही है . किताब में लिखी गयी सारी कविताये और कहानिया काल्पनिक स्वरूप में लिखी गई है. इस किताब में लिखी गयी कुछ कविताये लेखक ने उनके चाह्तो ने बताये गये शीर्षक पर लिखी है .
निखील राजेश कमानकर जन्म ६ एप्रिल १९९७ में हुआ है
लेखक का निवासस्थान महाराष्ट्र के नाशिक शहर में है , निखील कि यह चौथी किताब है और निखील आगे भी और किताबे लिखेंगे
निखील हररोज तीन या पांच कविताये लिखते है . निखील ने अभीतक १५०० कविताये और Quotes लिखे है .