लफ्जों का खेल एक ऐसी किताब है जहाँ हमने प्रत्येक लेखकों को अपनें मन के जज्बात अपनी लेखनी से लफ्जों में संजोने का अवसर दिया है इस किताब मैं तरह तरह की कविताएं है जो लेखकों के मनोभावों प्रकट करती है। इस पुस्तक में रचित कविताओं को पढ़ कर आपको अपने जीवन के किसी विशेष लम्हें की अनुभूति होगी। साथ ही सकारात्मकता,प्रेम,जीवन शैली का विकास होगा। हमारा प्रयोजन है कि इस पुस्तक के द्बारा पाठक अपनी कल्पनाओं को उजागर कर सके, हमारी रचनाओ के जरिये उनका स्वयं से मिलन हो,साथ ही हमारी प्रत्येक रचना पढ़ने वालों के हृदय को स्पर्श करें। आशा है पाठक हमारे सह लेखकों की मनोवृत्ति को समझें, उन्हें अपनेपन का एहसास हो और हमारी इस रचना का उद्देश्य पूर्ण रूप से सार्थक हो।