इस किताब का नाम मैजिक ऑफ वर्ड्स है और इसमें 25 लेखक ने अपना योगदान दिया और सब लेख एक से बढ़कर एक है और सब कुछ हट के है।इसमें कविताएं और कोट्स शामिल है और इसे काफी भावनाओं से लिखा है और अपने अच्छे विचार व्यक्त किये है।
इनका नाम अतुल कुमार है और इन्होंने इस किताब का संकलन किया है।इस किताब में काम करने मे सोल ऑफ वर्ड्स पब्लिकेशन का आभारी हू जिन्होने मुझे संकलन करने का अवसर दिया ।और इनकी पैदाइश बिहार में हुई ।और इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से की है।इन्हें कविता,शायरी और निबंध लिखने में रुचि है।इन्हें परिस्थियों से लड़ना पसंद है और ये अंत मौके तक लड़ते है ।ये कुछ विश्व रिकॉर्ड किताबों में भी काम कर चुके है जैसे माय नेम माय फेम,क्लीमैट्रिक्स,रेजोइसिग लाइफ आदि।