मन की बात दिल के साथ सभी मित्रों को नमस्कार आप सभी के साथ अपनी प्रथम किताब समर्पित करते हुए प्रसन्नता हो रही है मन से दिल तक गुलमोहर के फूल के साथ काव्य रचना किताब आपके सामने लाने में सक्षम रहा हूं प्रकृति ने जब मानव को बनाया तो उसे सोचने समझने महसूस करने की इंद्रियों के साथ-साथ एक प्रेम युक्त हृदय जिसमें कई प्रकार के भाव जो सोचने समझने में पूरा जीवन गुजार दिया उन शब्दों का लिखने का यहां पर समावेश किया गया है कविता के माध्यम से आप तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है हमारी कविताएं जो मन से निकलकर आपके दिल तक पहुंचे अत्यंत सरल शब्दों में गढ़ी गई मन के गूढ़ रहस्य को पहुंचाने की हरसंभव कोशिश की ऐसी ही कुछ कविताएं आपके समक्ष प्रस्तुत है मेरे प्रथम कविता संग्रह मन से दिल तक गुलमोहर के फूल अपने हाथों में जरूर प्राप्त करें...... इसे लिखने की प्रेरणा मेरे पिताजी द्वारा दी गई जो चाहते थे कि मैं ऐसे विषय पर लिखु जो आसान हो सबके समझ में आए मेरे पिताजी का इस पुस्तक में विशेष योगदान रहा इसके अलावा पार्थ सर , अदिति अग्रवाल, आयुषी सिंह का विशेष आभारी रहूंगा जिन्होंने इस काव्य रचना किताब की भूमिका लिखना स्वीकार किया उम्मीद करता हूं यह कविता संग्रह आपको पसंद आएगी और पढ़कर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें क्योंकि यह मेरी आगामी योजना को दिशा देने में मदद करेगा और लेखन के लिए हमें प्रोत्साहित करेगा
आपका प्रिय साथ
संदीप छीपा दौसा राजस्थान Facebook/Twitter/instagram
email id: sandeepchhipa1994@gmail.com