" मेरी डायरी के अल्फाज़ " इस पुष्तक में बहुत सारी कविताएँ हैं | इस पुस्तक की कविताओं को आज से 22 वर्ष पहले लिखा गया था | और इन कविताओं को तभी से उस डायरी में कैद करके रखा गया था | उस डायरी ये पुस्तक एक कोशिश है उन कविताओं को आज़ाद कर एक नया रूप देने की | उम्मीद है आपको पसंद आएगी ||