यह पुस्तक प्रेम के बारे में है। प्रेम - जो हमारे जीवन की सबसे गहरी और मजबूत अनुभूति होती है, पवित्र भावना होती है। प्रेम कुछ ऐसा होता है कि जिसके बिना हम जीवित भी नहीं रह सकते और जब यह खुले हाथों से, बाहें फैलाकर हमारा स्वागत करता है, तो हमें इसकी अवहेलना नहीं करनी चाहिए। भले ही यह प्यार आपके माता-पिता, भाई-बहन, मित्रों या जीवन-साथी का हो, यह हमेशा हमें शांति, खुशी और सुकून ही देता है। जीवन में इन भावनाओं का असीम महत्व होता है।