यह ३० कविताओं का संग्रह है। चाय का प्रेम, जिवन का सफर और ज़िंदगी की कहानी, पढे हमारी मूसाफरी कविताओं की ज़ुबानी। ज़िंदगी का सफर है कुछ तीखा तो कुछ कड़वा भी मिलेगा, मगर मीठी चाय के सहारे हर समय कट जाएगा।
रुद्राली गोर (रुद्राली कवि कुमार पटेल) विज्ञान के छात्र हैं जिन्हें लेखन का शौक है। उन्होंने अपने तीन कविता संग्रह प्रकाशित किए हैं और चार संकलनों में सह-लेखक की भूमिका भी निभाई है। आमतौर पर उनका कलम नाम "stranger" से जाना जाता है, वह एक अच्छी पॉडकास्टर भी हैं।